थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा लूट एवं मुठभेड़ में वांछित 02 पुरस्कार घोषित अपराधी मय लूट का मोबाइल तथा बाइक एवं  हथियारों सहित किए गए गिरफ्तार

  1. *थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा लूट एवं मुठभेड़ में वांछित 02 पुरस्कार घोषित अपराधी मय लूट का मोबाइल तथा बाइक एवं  हथियारों सहित किए गए गिरफ्तार ः-*
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में कैब में सवारी बिठाकर  लूट करने वाले लुटेरों के विरुद्ध चलवाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के  कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में थाना विजय नगर पुलिस गाजियाबाद द्वारा प्रभारी निरीक्षक विजय नगर श्री  नागेंद्र चौबे के कुशल नेतृत्व मैं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05/01/2020 को  प्रभारी निरीक्षक विजयनगर श्री नागेंद्र चौबे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी थाना विजय नगर से लूट एवं पुलिस मुठभेड़ में वांछित 25  हजार के इनामी 02 शातिर बदमाश हथियारों से लैस होकर FZ बाइक NO.DL7SAJ-9565 से  इंदिरापुरम से काशीराम की तरफ किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं इस सूचना पर थाना प्रभारी विजय नगर द्वारा SI श्री रामगोपाल को मय टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर चेकिंग हेतु लगाया गया की पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग कर चेकिंग के दौरान 02 बदमाशों को हिंडन बैराज से काशीराम फ्लैटों की तरफ जाने वाले रास्ते से समय बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल एवं चोरी की मोटरसाइकिल 02 तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किए गए गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो थाना विजय नगर से मु.अ.सं.809/2019 धारा 392 IPC एवं मु.अ.सं.856/2019 धारा 307/482/411 IPC तथा मु.अ.सं.33812/2018 धारा 379 IPC मैं वांछित चल रहे थे जिनके 2 साथी पूर्व में थाना विजयनगर से गौतम एवं आंसू पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर जेल जा चुके हैं गिरफ्तार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय द्वारा 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था 
       *गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण*
    गिरफ्तार अभियुक्तों में से मुख्य अभियुक्त हारून ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने अन्य साथियों आशु एवं गौतम तथा अरमान के साथ मिलकर चोरी की ओला कैब में नोएडा एवं आसपास के क्षेत्र से सवारी बिठाते थे तथा रास्ते में सुनसान जगह देखकर बैठी सवारी को हथियारों के बल पर लूटपाट कर सुनसान रास्ते में फेंक जाते थे जिसमें मेरे 2 साथी आशु व गौतम पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर जेल जा चुके हैं जिनकी गिरफ्तारी पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित था और आज मैं और मेरा साथी अरमान इसी चोरी की बाइक से लूट करने आए थे कि आपके द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया 
    *अभियुक्त का नाम एवं पता ः-*
    1- हारून पुत्र जमशेद निवासी नेहरू कैंप थाना गोविंदपुरी दिल्ली
    2- अरमान पुत्र जाकिर निवासी नेहरू कैंप थाना गोविंदपुरी दिल्ली
    *बरामदगी का विवरण*
    1- 02 मोबाइल संबंधित 809/2019 धारा 392 IPC थाना विजयनगर 
    2-01 तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 
    3-01 बाइक FZ-DL7SAJ-9565 संबंधित 430/2017 धारा 379 IPC थाना कोतवाली गाजियाबाद 
    *आपराधिक इतिहास*
    1-मु.अ.स.33812/2018 धारा 379/411 IPC क्राइम ब्रांच दिल्ली
    2- मु.अ.स.809/2019 धारा 392 IPC  थाना विजयनगर गाजियाबाद
    3-मु.अ.स.856/2019 धारा 307/482/411 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
    4-मु.अ.स.430/2017 धारा 379/411 IPC थाना कोतवाली गाजियाबाद
    5- मु.अ.स.20/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विजयनगर गाजियाबाद( हारून )
    6- मु.अ.स.21/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विजयनगर गाजियाबाद( अरमान )
    *गिरफ्तार करने वाली टीम ः-*
    1-SHO श्री नागेंद्र चौबे
    2-SI श्री रामगोपाल
    3-SI श्री सुरेंद्र सिंह
    4-HC 657 अरुण कुमार
    5-C 844 सचिन उज्जवल
    6-C 07 विशाल राठी