नदीं पार्क गौशाला को प्रदेश में मॉडल गौशाला बनाने की चल रही है तैयारियां: नगर आयुक्त

जनपद गाजियाबाद ( ब्यूरो आज का मुद्दा  )
-नंदी पार्क में पशुओं की सच्ची सेवा, और खाने पीने का पूरा ध्यान रखते है नगर आयुक्त दिनेश चंद्र।।



 
-नंदी पार्क में पहले 800 गौवंश थे।अब बढ़कर 1400 के करीब हो गया है:दिनेश चंद्र।
नंदी पार्क में गौवंश को बचाने के लिए जलाये जा रहे है अलाव :नगर आयुक्त।


नगर आयुक्त दिनेश चंद्र का गौशाला ड्रीम प्रोजेक्ट है और  प्राथमिकता में है यहाँ जो भी कमियां होगी उसे भी जल्द दूर कराया जाएगा:दिनेश चंद्र  नगर आयुक्त।



-नदीं पार्क गौशाला को प्रदेश में मॉडल गौशाला बनाने की चल रही है तैयारियां: नगर आयुक्त।
-पशु बेजुबान होते है ऐसे में हमे खुद ही उनकी तकलीफों और परेशानियों का ध्यान रखना चाहिए:नगर आयुक्त दिनेश चंद्र।
नंदी पार्क में गौवंशो के लिए हरे चारे और गुड़ के साथ गर्म झूल की व्यवस्था करने के साथ साथ रात में अलाव जलाकर आग की व्यवस्था भी की जा रही है:दिनेश चंद्र नगर आयुक्त।