जनपद गौतमबुद्धनगर में सभी ट्रेड यूनियनों का  प्रदर्शन शांतिपूर्वक

 जनपद में सभी ट्रेड यूनियनों का  प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस की ओर से की गई थी व्यापक तैयारी सभी ट्रेड यूनियन प्राधिकरण के कार्यालय पर पहुंचे और ज्ञापन देकर शांतिपूर्वक हड़ताल संपन्न हुई।



श्रमिकों की अपनी मांगों को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के द्वारा हड़ताल एवं प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस हड़ताल को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित की गई थी।



नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि एवं श्रमिक नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर अपना ज्ञापन दिया गया। उसके बाद हड़ताल एवं श्रमिकों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से जनपद में संपन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस श्वेताभ पांडे, श्रम विभाग के अधिकारीगण एवं प्राधिकरण के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।