दादरी के सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया


" सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया "



गौतमबुद्ध नगर : आमका रोड के विद्या नगर स्थित सैंट हुड कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में  हिंदी विभाग की ओर से विश्व हिंदी दिवस के मौके पर विभागाध्यक्ष हेमलता शिशौदिया ने बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व से अवगत कराया  और हिंदी भाषा पर गर्व करने के लिए कहा साथ ही जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक प्रेरक कहानी सुनाई ।



इस अवसर   दीपक सर ने भी अपनी ओर से बच्चों को सफलता प्राप्त करने के मंत्र सिखाए ।



विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा जी एवं प्रबंधक संदीप शर्मा जी एवं निदेशक अर्पित शर्मा जी ने बच्चों को विश्व हिंदी दिवस एवं आने वाले त्योहारों लोहड़ी ,मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।