गौतमबुद्ध नगर : विद्या नगर Dadri स्थित सैंट हुड कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में "एरूडीशिन" विषय पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें वैदिक युग से लेकर आधुनिक युग के पांडित्य पर प्राइमरी से लेकर सीनियर वर्ग तक के बच्चों ने स्वनिर्मित परियोजनाओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया ।
प्राइमरी विंग के बच्चों ने अपने विषयों से संबंधित क्रियात्मक परियोजनाओं को प्रस्तुत किया । जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों एवं अध्यापकों ने वैदिक युग से लेकर आधुनिक युग में होने वाले परिवर्तनों को विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा प्रदर्शित करते हुए उन्हें आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत किया ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन दादरी विधायक तेजपाल नागर ,गन्ना विकास बोर्ड उ०प्र० के राज्यमंत्री ,नवाब सिंह नागर , विशिष्ट अतिथि भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया , गौतम बुद्ध नगरडीआईओएस डाक्टर नीरज कुमार पांडे , दादरी चेयरमैन गीता पंडित जी, दादरी सीओ सतीश कुमार , इंस्पैक्टर दिनेश यादव एवं पूर्व वित्त लेखा अधिकारी एवं विद्यालय संरक्षक एच के शर्मा जी हरिओम शर्मा जी, पीतांबर शर्मा जी, पुरूषोत्तम जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।
गाजियाबाद से विभिन्न एनजीओ के अध्यक्ष नीलम शर्मा जी, राजीव त्यागी जी, अपना जनहित समिति के अध्यक्ष अभिषेक मैत्रेय एवं उनकी टीम और विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य जिसमें ईश्वर चंद इंटर कॉलेज से पंकज त्यागी ,आभा त्यागी, डिसेंट पब्लिक स्कूल से टीकाराम जी,सिटी हार्ट से संदीप भाटी जी, नन्हीं दुनिया से आर पी शर्मा जी, होली चाइल्ड से एन के शर्मा जी, सनराइज से सुभाष जी, होली फेद से राजेश जी मौजूद थे। वैदिक कन्या इंटर कॉलेज से नरेश शिशौदिया एवं सोनू भगत जी ने विशेष योगदान दिया । सैंट हुड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या आशा शर्मा जी, विद्यालय प्रबंधक संदीप शर्मा जी एवं निदेशक अर्पित शर्मा जी एवं एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया ,उपप्रधानाचार्या नीलम शर्मा जी ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी इंचार्ज संध्या राय,दिव्या गोले , तरु कौशिक , अभिषेक सर ,आशीष सर एवं सभी विषयों के विभागाध्यक्ष और अध्यापक गण के सौजन्य से सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ ।